जशपुर : छः साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी को झारखण्ड से तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- फरार स्थाई वारंटी अभय प्रताप कुजूर पिता अगस्तुस कुजूर जिला-सिमडेगा (झारखण्ड) के विरूद्ध थाना तपकरा में अपराध क्रमांक 156/13 धारा 387 आईपीसी तथा अपराध क्रमांक 04/14 धारा 458, 384, 395 ताहि0 25,27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था एवं उक्त दोनों प्रकरणों में माननीय न्यायालय में चालान पेश किये जा चुके थे एवं प्रकरण | माननीय न्यायालय में विचाराधीन थे।
न्यायालय पेशी के लिये ले जाये जाने के दौरान आरोपी अभय प्रताप कुजूर दिनांक 15-10-14 को लोरो घााट के पास जेल वाहन से फरार हो गया था, उक्त घटना में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 109/14 धारा 224, 34 ताहि0 पंजीबद्ध किया गया था और फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। उक्त तीनों मामलों में माननीय न्यायालय द्वारा 03 स्थाई वारंट जारी किये गये थे।
प्रकरण में फरार उक्त आरोपी लगातार घटना दिनांक से करीब साढ़े छः साल से फरार चल रहा था जिस पर अलग-अलग न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ 03 स्थाई वारंट जारी किये गये थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) द्वारा लगातार पुराने वारंटों की तामीली तथा आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी-तपकरा उप निरीक्षक बी0एन0 शर्मा, आरोपी के थाना क्षेत्र सिमडेगा एवं थाना ठेठईटांगर के स्टॉफ से लगातार संपर्क बनाकर सरहदी थानों से आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर रहे थे, इसी क्रम में दिनांक 15-12-2020 को ज्ञात हुआ कि आरोपी अपने घर पर हैं | जिसमें तुरन्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बालाजी राव के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तपकरा बी0एन0 शर्मा, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक दिनेश्वर यादव, आरक्षक सुभाष पैंकरा सिमडेगा (झारखण्ड) जाकर थाना प्रभारी सिमडेगा निरीक्षक दयानंद कुमार तथा ठेठईटांगर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह एवं उनके स्टॉफ के सहयोग से फरार आरोपी अभय प्रताप कुजूर पिता अगस्तुस कुजूर उम्र 32 वर्ष साकिन नान्हेसरा मगरकुंडा जिला-सिमडेगा(झारखण्ड) को पकड़कर थाना-तपकरा लाया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये