जशपुर : थाना बगीचा क्षेत्रान्तर्गत लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- दिनांक 11/12/2020 को थाना बगीचा क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 9/12/2020 को शाम लगभग 7.00 बजे मैनी चौक बगीचा के पास अपने घर जाने के लिए खड़ी थी, तभी सहादन राम नगेशिया निवासी जामटोली लुंड्रा जिला सरगुजा (छ0ग0) के द्वारा बालिका को अकेली पाकर उससे बातचीत करने लगा एवं झूठा रिश्तेदारी बताकर बहला-फुसला कर घर छोड़ दूंगा कहते हुए अपने साथ बैठा कर ले गया और सामरबार घाट के पास ले जाकर आरोपी के द्वारा बालिका के साथ छेड़छाड़ करने लगा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगा, बालिका के द्वारा भय वश रोड में आने-जाने वाले को चिल्लाते हुए आवाज देकर बुलाया गया, आवाज सुनकर दो लड़के बचाने हेतु आने पर
आरोपी घटना के पास ही अपना मोटर सायकिल व मोबाइल छोड़ कर भाग गया, रिपोर्ट पर थाना बगीचा में अपराध क्रमांक 218/20 धारा 363,354,506 भा. द. वि, 8 पॉस्को एक्ट कायम कर विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर आज दिनांक 12-12-2020 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव ( भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बगीचा श्री भास्कर शर्मा, आरक्षक राजकुमार मनहर , रमेश गृही की आरोपी गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये