जशपुर पुलिस के द्वारा सूचना के 24 घण्टे के भीतर नाबालिग अपहृता को बरामद करने में पाई सफलता, आरोपी को किया गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जशपुर :- दिनांक 08.12.2020 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रार्थिया के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री दिनांक 04.12.2020 से ही घर नही आई है, जिस पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में गुम इंसान क्रमांक 47/2020 अप.क्र.261/2020 धारा 363 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री बालाजी राव (भापुसे) के दिशा-निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एस.डी.ओ.पी. जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में नाबालिग अपहृता की पतासाजी करते हुये दिनांक 09.12.2020 को अपहृता को बरामद किया गया ।जाँच कार्यवाही के आधार पर प्रकरण में धारा 376 एवं 4, 6 पॉस्को एक्ट की धारा जोड़ी गई तथा आरोपी भगदीश लोहार पिता महेश लोहार, उम्र 19 वर्ष ग्राम-जुमईकेला, चौकी-दोकड़ा को दिनांक 10.12.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही व आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरी. श्री लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे, उप निरी.तेजेस्वरी स्वर्णकार, सउनि. जे. आर. कुर्रे, आर. 169 पवन पैकरा, आर. 730 प्रसन्न सिंह, महिला आर. अल्पना खेस्स, सैनिक 423 विद्याधर यादव की सराहनीय भूमिका रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये