छत्तीसगढ़

जशपुर : पुलिस ने चोरी के पिकअप को किया बरामद, संदेही वाहन चालक आरोपियों को किया गिरफ्तार…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 10-12-2020 को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि लोदाम की तरफ से एक पिकअप महिन्द्रा बोलेरो को चोरी करके उसकी डेन्टिंग-पेंटिंग कर उसके डाला चेचिस को वेल्डिंग किया हुआ दो व्यक्ति तेज रफ्तार से चलाते हुए जशपुर की तरफ ले जा रहे हैं कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव(भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी एवं एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे के द्वारा हमराह स्टाॅफ के साथ रवाना होकर गिरांग तिराहा के पास नाकाबंदी कर वाहन को चेक किया जा रहा था, तभी एक पिकअप वाहन डेन्टिंग-पेंटिंग किया हुआ अस्पष्ट नंबर लिखा हुआ को सांई टांगरटोली(चौकी-लोदाम) निवासी अली ईमाम पिता नसरूद्दीन शाह उम्र 26वर्ष के द्वारा चलाते हुए जशपुर की तरफ ले जा रहे थे उसके साथ इरशाद शाह पिता शरीफ शाह उम्र 28वर्ष निवासी सांई टांगरटोली (चौकी-लोदाम) भी बैठा था,

उक्त पिकअप को रोककर अली ईमाम से गाड़ी से संबंधित कागजात की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का पेपर नहीं दिया गया। पिकअप को चोरी कर अफरा-तफरी करने का माकूल संदेह होने पर उक्त पिकअप को अली ईमाम के कब्जे से जप्त कर दोनो आरोपी अली ईमाम शाह एवं इरशाद शाह के विरूद्ध धारा 41(1-4)जा0फौ0/ 379 भा.द.वि. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त बोलेरो पिकअप के मालिक की पतासाजी की जा रही है।

चोरी के पिकअप वाहन एवं आरोपियों को नाकाबंदी कर पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे, सउनि. रामनाथ राम, आरक्षक शिवनंदन साय पैंकरा, दीपक कुमार भगत, हेमंत कुजूर, लेविट कुजूर एवं सैनिक थानेश्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!