जशपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक वर्ष के अंत में लंबित अपराधों के निकाल पर दिया गया जोर ‘‘कलेक्टर द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को किया गया संबोधित’’
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- आज दिनांक 10-12-2020 को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव (भा0पु0से0) द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुख्य रूप से लंबित अपराधों, लंबित मर्ग, महिला संबंधी लंबित अपराधों, लंबित चालान, समंस/वारंट की तामीली, लंबित शिकायत, एससी/एसटी एक्ट, लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व थानों में धारा 173(8) जा0फौ0 के तहत लंबित प्रकरणों व की गई कार्यवाही के संबंध में थाना/चौकी प्रभारियों से जानकारी लेकर पुराने लंबित प्रकरणों सहित समस्त लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर महोदय जशपुर श्री महादेव कावरे द्वारा भी जिले के पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ0ग0शासन के जिला जशपुर प्रवास कार्यक्रम में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की गई एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देशित किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, एसडीओपी पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये