छत्तीसगढ़

रायगढ़ : सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाला एक आरोपी गया जेल और भी है कतार में…..

रायगढ़ छत्तीसगढ़ फेसबुक आईडी से डाले जा रहे थे तथ्यहीन भ्रामक पोस्ट, एसपी संतोष सिंह लिये संज्ञान में, साइबर सेल, कोतवाली ने की कार्यवाही

रायगढ़ :- आपदा के इस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म को जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आमलोगों तक मदद एवं जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बताते हैं । इसके विपरीत मंदबुद्धि के कुछ अक्षम्य व्यक्ति महामारी के समय लोगों को दिग्भ्रमित कर सबसे कारगर मानी जाने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है । ऐसे फेसबुक अकाउंट, ट्विटर हैंडल तथा व्हाट्सएप नंबरों पर जांच एजेंसियां निगाह रखे हुये हैं ।

रायगढ़ जिले की बात की जाए तो हाल ही में रायगढ़ छत्तीसगढ़ नाम से बनी फेसबुक आईडी में लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर डाली जा रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी संतोष सिंह द्वारा साइबर सेल को फेसबुक आईडी का पता लगाने की जिम्मेदारी दिए । साइबर सेल की टीम द्वारा फेसबुक आईडी के आईपी एड्रेस और उस आईपी एड्रेस पर चलाने वाले मोबाईल नम्बर का पता लगाया गया है, जिसके बाद एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर व स्टाफ रायगढ़ छत्तीसगढ़ फेसबुक आईडी के अकाउंट होल्डर आरोपी आशीष ठेठवार निवासी दरोगापारा रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाए । आरोपी के पास से जप्त मोबाइल में 18 अलग-अलग फेसबुक आई एक्टिव थी जो – रायगढ़ छत्तीसगढ़, मिस्टी पटेल, सुरभि मिश्रा, सुजाता यादव, रिचा यादव, रश्मि साहू, डॉ कविता यादव, डॉ आराधना साहू, सुजाता ठाकुर, नेहा गुप्ता, डॉक्टर निशा, स्वाति यादव, निशा गोपाल, चंचल अग्रवाल जैसे छद्म नामों का उपयोग कर आरोपी द्वारा बनाया गया था । आरोपी आशीष ठेठवार से टीआई नागर कड़ी पूछताछ किये तो आरोपी बताया कि वह पहले महिलाओं के नाम से फेसबुक में आईडी बनाता है महिला यूजर देख जब कई लोग जुड़ जाते हैं तो उस आईडी का यूजर नेम चेंज कर उसमें मनमाने ढंग से पोस्ट डाला करता था । ऐसा ही बनाई गई फेसबुक आईडी रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिसमें करीब 4200 फ्रेंड हैं, *मिष्टी पटेल नाम से बनी आईडी में करीब 2700 लोग फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए हैं । इसके पास बनाए गए सभी फेसबुक आईडी में लगभग 3000-3000 लोग जुड़े हुए हैं । अपने फेसबुक आईडी से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक व तथ्यहीन जानकारियां पोस्ट कर रहा था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लिया गया । सायबर सेल को कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से मिस्टी पटेल के फेसबुक अकांउट होल्डर पर कार्यवाही के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है ।

आरोपी आशीष ठेठवार पिता विनोद ठेठवार उम्र 32 वर्ष मस्ता गली दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ़ स्थानीय बैंक में प्राइवेट जॉब करना बताया है । कोतवाली थाने में आरोपी के विरुद्ध 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही में टीआई मनीष नागर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, महिला प्रधान समुंद रनकर (कोतवाली) की सराहनीय भूमिका रही है । साइबर सेल प्रभारी बताएं कि ऐसे भ्रामक जानकारी फैलाने वाले को लेकर कलेक्टोरेट रायगढ़ से अन्य आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें जांच में रखा गया है । शीघ्र ही ऐसे भ्रामक जानकारी फैलाने वाले और आरोपियों तक साइबर सेल की टीम पहुंचेगी ।

एडिशनल एसपी रायगढ़ द्वारा सोशल मीडिया यूजर को किसी भी फेसबुक पेज, फ्रेंड रिक्एस्ट को एप्सेप्ट करने के पूर्व उसकी तस्दीकी करना आवश्यक बताये हैं । उन्होंने बताया कि यदि ऐसे किसी पेज में जुड़े हैं, जिनसे गलत व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हो, तो ऐसे खबरों को शेयर या फॉरवर्ड करने से बचें , उन सोसल प्लेटफॉर्म या पेज से हट जाना की बेहतर होता है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!