जशपुर : थाना बगीचा पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

जशपुर :- दिनांक 25/11/20 को प्रार्थीया ने थाना बगीचा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विकास चौहान पिता कृष्णा उम्र 19 वर्ष ग्राम बंबा थाना बगीचा से उसका पूर्व से परिचय था ।दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे । दिनांक 21/02/20 को बोड़ापहरी मेला देखकर वापस आते समय आरोपी विकास चौहान निवासी बंबा के द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया ।
जिस पर से प्रार्थिया पीड़िता गर्भवती हो गई , गर्भवती होने की बात आरोपी विकास को बताने से विकास चौहान के द्वारा शादी करने से इनकार कर दिया। जिस पर थाना बगीचा में अपराध क्र0 207/20धारा 376 भा०द०वि, 4,6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया एवम् तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी विकास चौहान पिता कृष्णा उम्र 19 वर्ष ग्राम बंबा थाना बगीचा को गिरफतार कर दिनांक 26/11/20को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव ( भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन ,व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी , एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बगीचा उप० नि० श्री भास्कर शर्मा, ए एस आई आभास मिंज , प्र.आरक्षक मिथिलेश यादव पुष्पा पैकरा , राजकुमार मनहर की आरोपी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये