जशपुर : मोबाईल चोर को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जशपुर :- थाना-सिटी कोतवाली जशपुर के ग्राम-बालाछापर जशपुर निवासी प्रार्थिया सुनिता भगत पति कमलेश भगत द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05-10-2020 के रात्रि लगभग 03ः00बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में घुसकर मोबाईल रेडमी नाॅट8 कीमती 12,000/-रूपया को चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर दिनांक 08-10-2020 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 201/2020 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन में विवेचना दौरान चोरी गये मोबाईल का आईएमईआई सर्च एवं सीएएफ सीडीआर प्राप्त किया गया, रिपोर्ट प्राप्त होने पश्चात् अपराध क्रमांक 201/2020 संदेही आशीष भगत पिता महजू भगत साकिन बालाछापर से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो अपने मेमो0 कथन में बताया कि अपने साथी जनकराम पिता मकुंद राम के साथ मिलकर दिनांक 05-10-2020 की रात्रि लगभग 03ः00बजे प्रार्थिया सुनिता भगत के घर में घुसकर उक्त रेडमी नाॅट8 मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया, मोबाइल को आशीष अपने पास रखा था जो दिनांक 13-11-2020 को भागलपुर के बाडिया से मोबाइल बेचना है कहकर बात कर दिनांक 14-11-2020 को गणेश कुमार सन्यासी भागलपुर के पास 5,000/-रूपये में बिक्री कर देना पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध विवेचना दौरान सबूत पाये जाने पर आरोपियों को आज दिनांक 23-11-2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त प्रकरण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स0उ0नि0 जे.आर. कुर्रे, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षक शोभनाथ सिंह, पवन पैंकरा, नगर सैनिक विद्याधर यादव का सराहनीय योगदान रहा है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये