जशपुर : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले बाल अपचारी को थाना बगीचा पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय पेश किया…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जशपुर :- दिनांक 21-11-2020 को नाबालिग पीड़िता ने थाना बगीचा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनाँक 25-10-2020 को पीड़िता से आगे के कक्षा में पढ़ने वाला बालक ने उसे दशहरा देखने जाने के बहाने बहला फुसला कर बुलाया और जंगल की तरह ले जाकर पीड़िता से जबरन दुष्कर्म किया एवं घर में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे की पीड़िता ने भयवश दुष्कर्म की बात घर में किसी को भी नहीं बताई।
दिनाँक 19-11-2020 को पुनः अपचारी बालक ने पीड़िता को धमकाते हुए दशहरा के दिन की बात को लेकर जंगल की तरफ बुलाया और जंगल में पीड़िता के साथ अश्लील हरकत किया व रात में पीड़िता को जंगल में ही छोड़कर चला गया।दूसरे दिन पीड़िता के घर वाले पीड़िता की खोजबीन करने लगे और पीड़िता के मिलने पर पूछताछ करने पर अपचारी बालक द्वारा किये गए दोनों घटना के बारे में अपने घरवालों को बताई, जिस पर थाना बगीचा में अपचारी बालक के विरुद्ध अप0क्र0 202/20 धारा 376 भा. द. वि ,4,5,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और तुरन्त कार्यवाही करते हुए अपचारी बालक को दिनाँक 22-11-2020 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव(भा. पु. से)के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बगीचा उप०निरी० श्री भास्कर शर्मा, सउनि श्री आभास मिंज, महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा, नगर सैनिक गजानन गुप्ता की अपचारी बालक को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है