जशपुर : शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार…
जशपुर :- दिनांक 03-11-2020 को पीड़िता ने थाना पत्थलगांव आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पत्थलगांव में किराए का रूम लेकर मजदूरी का काम करती थी, तभी आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज पिता रामलाल भारद्वाज उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़ाडाड़ थाना पत्थलगांव से उसका परिचय हुआ।
दिनाँक 02/04/2020 को आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज ने उससे शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहते हुए पीड़िता को ग्राम कुल्हारबुड़ा थाना तुमला में अपने रिश्तेदार के यहाँ लाकर पीड़िता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया तथा उसके बाद भी शादी करने का प्रलोभन देते हुए लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाते रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया,जिस पर थाना पत्थलगांव में बिना नम्बरी रिपोर्ट दर्ज कर , घटना थाना तुमला क्षेत्रान्तर्गत का होने के कारण थाना तुमला में अपराध क्रमांक 43/2020 धारा 376 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज अपराध कायमी दिनाँक से ही फरार था, जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव के दिशा-निर्देशन एवं एस.डी.ओ .पी. पत्थलगांव श्री योगेश देवांगन के मार्गदर्शन में थाना तुमला पुलिस के द्वारा थाना पत्थलगांव पुलिस की सहायता से फरार आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज को पत्थलगांव चिडरापारा से हिरासत में लिया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल टी.व्ही.एस स्टार को जप्त कर आरोपी भुनेश्वर भारद्वाज के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनाँक 21/11/2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमला स. उ.नि. श्री मनोज कुमार साहू, आरक्षक राजीव लकड़ा, ख्रीस्तोफर एक्का, संदीप एक्का तथा थाना पत्थलगांव से प्रधान आरक्षक रामनाथ राठिया व आरक्षक जयप्रकाश लकड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये