छत्तीसगढ़

देश के कई हिस्‍सों में 30 अप्रैल तक आंधी, भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि मध्य, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में 26 से 30 अप्रैल के नमी भरा मौसम रह सकता है। 26 अप्रैल से तेलंगाना, केरल और पुडुचेरी माहे समेत कई इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी, पानी की आशंका है। यही नहीं इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। यही नहीं 30 अप्रैल को भी उत्तराखंड के विभिन्‍न इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं। 29 और 30 अप्रैल को उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के उत्‍तरी समीपवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की बारिश संभव है। 29 और 30 अप्रैल को पश्चिम और उत्तरी राजस्थान में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 30 अप्रैल के दौरान कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी देखी जा सकती है। यही नहीं 27 अप्रैल को असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और माहे के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग की मानें तो 28 अप्रैल को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। 30 अप्रैल को उत्तराखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल और माहे में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई है।

आईएमडी के मुताबिक 28 और 29 अप्रैल को उत्तरी केरल में भारी बारिश की संभावना है। 30 अप्रैल को असम और मेघालय के विभिन्‍न इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है। अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में विभिन्‍न जगहों पर तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। वहीं दूसरी ओर गुजरात और तटीय ओडिशा में 30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। गंगीय पश्चिम बंगाल में हीट वेव की स्थिति बन रही है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!