छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा : नकली नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 98300 रूपये के नकली नोट बरामद..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जांजगीर-चांपा :- चैकी फगुरम – मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी राजेन्द्र कुमार गुलशन पिता दूजराम गुलशन, उम्र 24 वर्ष साकिन पिहरीद थाना मालखरौदा को पकड़कर पूछताछ किया गया जिसने नकली नोट रखना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 50 रूपये के 16 नग एवं 500 रूपये के 195 नग नकली नोट जप्त किया गया साथ ही नकली नोट की छपाई में उपयोग की गई प्रिंटर, स्कैनर, लैपटाॅप तथा अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 489(क), 489(ख), 489(ग), 489(घ) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये