छत्तीसगढ़
लाॅकडाउन के दौरान जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा आयोजित सोशल मिडिया मल्टी टैलेंट कंपिटिशन के विजेताओं को किया गया पुरूस्कृत …
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
जांजगीर-चांपा :– कार्यालय पुलिस अधीक्षक के सभाकक्ष में दिनांक 26.10.2020 को DANCE व Short Video Making एवं दिनांक 27.10.2020 को Drawing/Painting के विजेताओं को पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा पुरूस्कृत कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (ट्रेफिक) श्री संदीप मित्तल, डीएसपी श्री जितेन्द्र चंद्राकर, श्री निकोलस खलखो, श्रीमती दिनेश्वरी नंद, श्रीमती माधुरी धिरही, रक्षित निरीक्षक श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा व कर्मचारीगण सहित विजेताओं के परिजन उपस्थित रहें।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये