जांजगीर-चंपा : बकरा एवं बकरी चोरी करने वाले तथा खरीददार 05 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कबरा, बकरी एवं घटना में उपयोग किये गये वाहन तथा सामग्री बरामद…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
जांजगीर-चंपा :- थाना सारागांव – प्रार्थिया गेंदबाई केंवट पति द्ववास राम केवट निवासी सरवानी थाना सारागाॅव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 12-13.11.2020 की दरमियानी रात प्रार्थी के कोठे में रखे कुल 18 नग बकरा बकरी को अज्ञात चोर ताला तोड़कर चोरी कर ले गए हैं रिपार्ट पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान
(1) शरीफ अली उर्फ टीपू पिता असगर अली उम्र 18 साल निवासी बम्हनीडीह, (2) संजू मिरी उर्फ पैतीस पिता जाहिर मिरी साकिन बम्हनीडीह, (3) रमजान अली उर्फ बल्ला पिता चांद अली साकिन धनवारपारा चिल्हाटी (4) मनीष कुमार पटेल पिता गेंदराम पटेल साकिन मगरपारा बिलासपुर (5) वाहिद खान पिता हामिद खान साकिन मस्जिद गली चिल्हाटी सरकंडा बिलासपुर के रूप में की गई जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने बकरा एवं बकरी को चोरी करना व खरीदना स्वीकार किए
आरोपी शरीफ अली उर्फ टीपू से 02 नग काला बकरी 01 नग काला बकरा एवं घटना में उपयोग किए गए स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एचसी 6020 एवं मनीष कुमार पटेल से इनोवा वाहन क्रमांक सीजी 07 9839 तथा संजू मिरी उर्फ पैतीस से ताला तोड़ने में उपयोग किया गया हथौड़ी जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये