छत्तीसगढ़

बिलासपुर : अलग-अलग स्थानो से प्रतिबंधित नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ 03 नाबालिग सहित 05 आरोपी पकडे गये

बिलासपुर : जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर के द्वारा नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित दिये गए है, इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) के मार्गदर्शन में एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर तथा थाना सिविल लाईन से एक टीम कार्यवाही हेतु लगाई गई थी जो टीम द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर रेड कार्यवाही कर भारी मात्रा मे नाइट्रा टेबलेट, नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपीयों को पकडा गया। टीम द्वारा दो स्थानों पर की गयी कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है –

दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मिनी बस्ती जरहाभाठा की रहने वाली पल्लवी जांगडे चंदेला नगर में एक किराये का मकान लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अवैध नशीली टेबलेट एवं इंजेक्सन बिक्री कर रहे हैं कि सूचना पर मुखबीर के बताये पते चंदेला नगर पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो चंदेला नगर के मकान नंएम आई जी बी-87 में तीन संदेही मिले जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम 01. पल्लवी जांगड़े 02. संजू टण्डन एवं एक नाबालिग बताये। तलाशी लेने पर आरोपीया पल्लवी जांगडे के कब्जे से Nitrazepam Tablets IP Nitrosun 10 tablet कुल 8000 नग टेबलेट तथा आरोपी संजू टण्डन के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule buprenorphine injection कुल 455 नग व एक नाबालिग के कब्जे से rexogesic 2ml ampoule buprenorphine injection कुल 308 नग तथा कुल बिक्री रकम 27000रूपये तथा 02 नग मोबाईल, कुल किमती मशरूका 1,27490 रू. जप्त किया गया। तीनो आरोपीयो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया। तीनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

दिनांक 21.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक महिला अपने घर मिनी बस्ती जरहाभांटा मे अवैध मादक पदार्थ बिकी कर रही है की सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेरा बंदी कर एक नाबालिग लडकी को पकडा गया नाम पता पूछने पर मिनी बस्ती रहना बतायी। जिसके घर के पास एक नाबालिग लडका मिला, जिसे पकड कर टीम द्वारा घर की तलाशी लेने पर नाबालिग लडके के कब्जे से NITROSUN-10- 10 MG टेबलेट कुल 4500 नग एवं नाबालिग लडकी के कब्जे से (1) BUPRENORPHINE IUPRINE INJECTION- 1173 नग (2) AVIL INJECTION -10 ML- 460 नग तथा एक नग आई फोन मोबाईल कुल कीमती 1,14,904 रूपये जप्त किया गया। दोनो नाबालिग के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही किया गया। दोनो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इस तरह एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर तथा थाना सिविल लाईन टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों मे कुल Nitrazepam Tablets कुल 12,500 नग, rexogesic injection कुल 763 नग, BUPRENORPHINE INJECTION- 1173 नग (2) AVIL INJECTION – 460 नग तथा 04 नग मोबाईल कुल कीमती करीबन 2,50,000रूपये जिसकी बाजार बिकी मुल्य करीबन 6,50,000/ रू की सम्पत्ति जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है। एन्टी क्राईम एंड सायबर यूनिट बिलासपुर द्वारा नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!