छत्तीसगढ़
जांजगीर : चोरी के प्रकरण में अपचारी बालक सहित पॉच आरोपी गिरफ्तार, चोरी का समान एवं नगदी रकम बरामद..

थाना जांजगीर – प्रार्थी भीम प्रसाद श्रीवास निवासी जांजगीर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके मकान में दिनांक 29 से 02.12.2020 के मध्य अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मकान का ताला तोड़कर सोना चांदी के जेवर तथा घरेलू सामान एवं नगदी रकम की चोरी कर लिये है। रिपोर्ट पर विवेचना के दौरान थाना जांजगीर की टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शांतिनगर जांजगीर निवासी बूटू देवार, विनोद देवार, रंजीत देवार, राजेश देवार एवं एक अपचारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उक्त आरोपियों ने प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर घर में रखें सोने चांदी के आभूषण, घरेलू सामान एवं नगदी रकम चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी की सामग्री व नगदी रकम बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया……