छत्तीसगढ़
चांपा : हत्या के 04 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद..
थाना चांपा – दिनांक 14.11.2020 को समारू दास महंत का किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी, प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 01. विजय कुमार सहिस, 02. मो. करीम खान, 03. नंद किशोर देवांगन उर्फ नंदा, 04. राजकुमार देवांगन उर्फ सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया तथा पुरानी रंजीश एवं ताश पत्ती खेलने के दौरान विवाद होने से मृतक की हत्या करना स्वीकार किये।
आरोपीगण के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया तथा आरोपीगण को दिनांक 17.11.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये