छत्तीसगढ़
क्या खेत खाली छोड़ दें किसान, छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की खेती का 9 लाख हेक्टेयर रकबा कम कर दिया..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

छत्तीसगढ़ सरकार ने अचानक धान की खेती का रकबा 9 लाख हेक्टेयर कम कर दिया है। मतलब इस 9 लाख हेक्टेयर की जमीन पर लगा धान सरकार समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदेगी। कृषि विभाग द्वारा तैयार खरीफ प्लान के तहत इस साल 37 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लेने की योजना है। हालांकि, विभाग ने धान से इतर दलहन, तिलहन और दूसरी अन्य फसलों जैसे कोदो, कुटकी लेने की भी योजना बनाई है।
राज्य सरकार ने भी दूसरी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत सरकार ने धान से इतर दूसरी फसल और वृक्षारोपण करने वालों के लिए दस हजार रुपए प्रति एकड़ देने का फैसला किया है। सरकार ने धान के रकबे में लगभग 5 फीसदी कमी करने का लक्ष्य तय किया है। उसका मानना है कि इससे किसान दूसरी फसलों की आकर्षित होंगे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये