छत्तीसगढ़

रायगढ़ जंगल अंदर कार्यवाही के लिए पहुंची टीम, घेराबंदी कर पकड़े आरोपी, मौके से 215 लीटर महुआ शराब, एक मोटर सायकल, 60 बोरी महुआ पास, शराब बनाने के पात्र जप्त…

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- एसपी संतोष सिंह से अवैध शराब पर कार्रवाई करने के मिले दिशा निर्देशों पर जूटमिल टीआई अमित शुक्ला क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर लगाकर अवैध शराब की सूचना देने की निर्देशित किया गया है । करीब पांच दिन पहले उन्हें मुखबिर द्वारा नेतनागर जंगल भीतर गांव के लोग अवैध शराब महुआ शराब बनाने की सूचना दिया, जिस पर वे अपने स्टाफ को जाकर सूचना की तस्दीक करने निर्देशित किये । स्टाफ द्वारा तस्दीक कर टीआई को अवगत कराये कि जंगल भीतर से शराब की तीव्र र्दुगंध पर अवैध भट्ठी तक पहुंचे जहां आसपास कोई व्यक्ति उन्हें नहीं दिखा, जिसके बाद स्टाफ लगातार गांव आसपास नजर रखे हुये थे और कल

दिनांक 06/06/2021 के शाम से कार्रवाई के लिए चौकी के 10 जवान नेतनागर रवाना हुये । आज मौका देखकर सुबह करीब 04 बजे टीआई अमित शुक्ला के नेतृत्व में टीम जंगल भीतर पहुंची, और मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की चारों ओर से घेराबंदी किया गया जिसमें नेतनागर का मनबोध नाम का व्यक्ति मौके पर शराब बनाते पकड़ा गया । मौके पर पुलिस द्वारा 215 लीटर देशी महुआ शराब, 60 बोरी पास(रॉ मटेरियल) 04 नग जर्मन का घड़ा, एक मोटर सायकल आदि जप्त किया गया । जप्त 60 बोरी महुआ पास को मौके पर ही स्टाफ द्वारा नष्टीकरण कर पंचनामा बनाया गया । आरोपी मनबोध साव पिता घुरूव साव उम्र 39 वर्ष साकिन नेतनागर चौकी जूटमिल पूछताछ में अवैध बिक्री के लिये शराब बनाना तथा लगातार समय बदल कर जंगल में शराब बनाने आना बताया गया ।

आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कारवाई कर आरोपी को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । इसके पहले भी जूटमिल पुलिस नेतनागर के जंगलों में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर कार्यवाही की है।

कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला, प्रधान आरक्षक मो. दिलदार कुरैशी, विजय गोपाल, नरसिंग नाथ यादव, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव, किर्तन यादव, प्रताप बेहरा, श्याम सिदार, पदमेश डेंजारे, ओशनिक विश्वाल की सराहनीय भूमिका रही है । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!