गरियाबंद देवभोग, ओडिशा की सीमा पर पुलिस चौकस, अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही करते हुए 50 बोरी धान को बोलेरो पिकअप वाहन के साथ जप्त…

गरियाबंद :- गरियाबंद जिला ओडिशा सीमा से लगा हुआ है खासकर देवभोग क्षेत्र अवैध धान परिवहन के मामले में अति संवेदनशील है परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान श्री भोज राम पटेल ने संवेदनशील क्षेत्रों की चिन्हांकन करते हुए देवभोग उड़ीसा सीमा पर बेरियर लगाकर 24 घंटे निगरानी करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए थे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्री संतोष महतो के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री रुपेश डांडे गरियाबंद पुलिस दिन रात सीमावर्ती क्षेत्रों में मॉनिटरिंग कर रही है टीम में पुलिस के साथ राजस्व की टीम शामिल है।
दिनांक 19.12.20 को मुखबिर सूचना मिला की एक बोलेरो वाहन में ओडिशा बॉर्डर से लगा हुआ ग्राम कसही पानी ओडिशा से ग्राम कैटपदर छत्तीसगढ़ में उड़ीसा प्रांत का अवैध धान परिवहन कर ला रहा है सूचना पर मुखबिर के बताए अनुसार वाहन क्रमांक सीजी 23 जे 1056 को कैट पदर छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर की तरफ परिवहन का लाते पकड़ा गया वाहन ड्राइवर का नाम पता पूछने पर अपना नाम हुमन नागेश पिता कुंदन नागेश उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम कैट पदर का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से वाहन में रखा 50 बोरी धान का दस्तावेज वैद्य नहीं पाया गया घटनास्थल पर संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देवभोग एसडीएम को प्रेषित किया गया
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ,स उ नि खुमान लाल महिलांग, छठ क्रमांक 171 सुनील पांडेय, 330 राहुल तिवारी का सराहनीय योगदान रहा। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये