गरियाबंद पुलिस के सक्रियता से नाबालिक का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी आखिर कर गया जेल..
गरियाबंद :- नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी का झांसा देकर भगा ले जाकर उड़ीसा के धरमबांथा के किराये के मकान में लगातार करता रहा दुष्कर्म । -पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के निर्देशन अति 0 पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर , के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा थाना फिंगेश्वर से पास्को एक्ट के मामले में आरोपी द्वारा नाबालिग पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर दिनांक 01.11.2019 को प्रार्थी के घर से भगा ले जाकर उड़ीसा धरमबांधा में किराये के मकान में अपनी पत्नि के रूप में रखकर लगातार पीड़िता का दैहिक शोषण कर रहा था ।
जिसे दिनांक 24.11.2020 को आरोपी लोकू कुर्रे साकिन धुरसा थाना पाण्डूका , जिला गरियाबंद के कब्जे से पीड़िता को बरामद किया गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये