छत्तीसगढ़
गरियाबंद पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत बालक को 6 घण्टे में किया गया बरामद
गरियाबंद के फिंगेश्वर से अपह्रत 15 वर्षीय बालक को सकुशल गरियाबंद पुलिस ने छुड़ाया….बालक के मामा ने ही अपहरण कर बालक के पिता से मांगी थी 5 लाख रुपये की फिरौती….आईजी रायपुर रेंज डॉ आनंद छाबड़ा के नेतृत्व में गरियाबंद पुलिस,रायपुर सायबर सेल और महासमुंद पुलिस टीम ने 6 घंटे में बालक को सकुशल छुड़ाकर आरोपी मामा को किया गिरफ्तार