छत्तीसगढ़

चौकी बसदेई पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार…

सूरजपुर : दिनांक 26.12.22 को बसदेई निवासी पवन साय राजवाड़े ने चौकी बसदेई में सूचना दिया कि इसका भतीजा भारत राम राजवाड़े अपने घर में अकेला रहता था उसकी पत्नी लगभग 3-4 साल से अलग हो गई। करीब 3 साल पहले अपने 32 डिसमिल जमीन को गांव के एक व्यक्ति को बिक्री करने हेतु 50 हजार रूपये लिया था, जमीन बिक्री का लिखा पढ़ी नहीं किया था उसी बात को लेकर 17.12.22 को घर के पास तीन व्यक्ति खड़े थे जहां भारत राम के आने पर एक व्यक्ति के द्वारा बोला गया कि मेरा भाई से जमीन का पैसा लिये हो तो जमीन का रजिस्ट्री कर दो तब भारत राम बोला कि ठीक है जमीन नहीं दूंगा पैसा ले लेना इसी बात पर भारत राम के द्वारा एक व्यक्ति को धक्का देकर गिरा दिया। जिस बात पर दोनों में वाद-विवाद हुआ था इसके बाद मृतक सायकल से अपने घर तरफ चला गया।

उसी दिन से मृतक नहीं दिख रहा था एवं उसके घर के दरवाजा का ताला भी बंद था। दिनांक 26.12.22 को सुबह करीब 7 बजे भारत राम के घर पास उसके मवेशी को चारा देने गया तो उसके घर से काफी बदबू आ रहा था तब प्रार्थी को भारत राम की मृत्यु होने का शंका हुआ। सूचना मिलते ही चौकी बसदेई की पुलिस मौके पर पहुंची, भारत राम राजवाड़े को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हत्या कर दिया गया था। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने मर्ग कायमी उपरान्त अपराध क्रमांक 567/22 धारा 302, 201 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एफएसएल, डॉग स्कवार्ड व क्राईम सीन की टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। इस मामले को लेकर पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा लगातार मामले की विवेचना की जानकारी लेते हुए विवेचना संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा विवेचना की गई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था तथा उसके परिवार में ही जमीन संबंधी हिस्सा बंटवारा की बात को लेकर विवाद है जिस बिन्दु पर बारीकी से विवेचना की गई जो प्रतीत हुआ कि मृतक की मृत्यु की सूचना काफी विलम्ब से दिया गया है जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि जरूर ही कोई न कोई परिवार के व्यक्ति का हत्या में हाथ है।

चौकी बसदेई की पुलिस लगातार सभी बिन्दुओं पर विवेचना करने पर पाया कि मृतक का अपने चचेरे भाई मानसाय राजवाडे से जमीन का विवाद काफी दिनांें से चल रहा था और मानसाय के हिस्से के जमीन को मृतक 5 माह पहले जबरजस्ती कब्जा करते हुये उस पर खेती कर दिया था जिस बात को लेकर मानसाय तनाव में रहता था, मृतक को बोलने पर जान से मारने की धमकी देता था और अभी हाल में शामिलात खाते की भूमि 22 डिसमिल को मृतक 2 लाख रूपये में ग्राम झांसी निवासी एक व्यक्ति के पास बिक्री करने का सौदा कर लिया था और एक लाख रूपये भी उससे ले लिया था, अपने चाचा तथा चचेरे भाई मानसाय को जमीन बिक्री हेतु सहमती देने को बोल रहा था, चाचा सहमती देने को तैयार था किन्तु आरोपी मानसाय के द्वारा यह बोलकर सहमती देने से मना किया था कि जमीन का बटवारा हो जाने दो तब तुम जमीन बेचना, मैं जमीन बिक्री हेतु सहमती नहीं दूगां इसी बात को लेकर मृतक दिनांक 17.12.2022 को आरोपी मानसाय के मोबाईल पर अपने मोबाईल नंबर से कॉल किया और बोला कि अपना फौती चढवा लो मैं अपना जमीन एक व्यक्ति के पास 3 लाख 50 हजार रूपये में बेचा हूं। उसमें तुमको सहमति में दस्तखत करना है नहीं करोगे तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूंगा। तब आरोपी बोला कि पट्टा अलग-अलग हो जाने दो, तब जमीन बेच लेना तब मृतक बोला कि यदि तुम फौती नहीं चढवाओगे तो पटवारी से जाकर तुम्हारा शिकायत करूंगा, तब आरोपी बोला कि जो करना है कर लेना लेकिन मैं फौती दर्ज कराने के लिए आवेदन दे दिया हूं जो भी काम होगा नियम से ही होगा। तब मृतक बोला कि तुमको अभी ही दस्तखत करना होगा। नहीं तो तुमको जान से मार दूंगा तुम्हारे बच्चे और तुम्हारी पत्नी पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा की धमकी देकर गाली गलौज किया इसी बात पर से आरोपी मानसाय जो की सूरजपुर में कपडा सिलाई का दुकान किया है और उसके दुकान में काम करने वाले गुलाम कादीर अंसारी व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर सूरजपुर में भारत राम की हत्या करने का योजना बनाकर शाम करीब 7.00 बजे तीनों मोटर सायकल से सूरजपुर से बसदेई आये और मृतक के घर में रहने की जानकारी पर तीनों के द्वारा टांगी, फरसा और डण्डा लेकर दिनांक 17.12.22 के रात्रि करीब 10 बजे गए और टांगी फरसा से मारकर भारत राम राजवाड़े की हत्या कर मृतक केे घर के दरवाजा को ताला बंद कर दिये और मृतक के मोबाईल को लेकर चले गये।

मामले में अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी मानसाय राजवाडे पिता स्व. आलम साय राजवाडे उम्र 36 वर्ष निवासी बसदेई एवं गुलाम कादिर अंसारी पिता मोहम्मद फारूख अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी मिश्रागली सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किए। दोनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मृतक का मोबाईल जप्त कर प्रकरण में पृथक से धारा 120बी भादसं जोड़ी जाकर दोनों को विधिवत् गिरफ्तार किया है। मामले एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!