छत्तीसगढ़
भिलाई : ATM हो तो ऐसा: चोर डेढ़ घंटे तक तोड़ते रहे, फिर भी नहीं ले जा सके रुपये..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
भिलाई में निजी बैंकिंग कंपनी हिताची के एटीएम में चोरी करने की कोशिश कर रहे 3 चोर डेढ़ घंटे तक जूझते रहे, लेकिन उसमें सफल नहीं हो सके। उन्होंने एटीएम की लाइट, सीसीटीवी तोड़ दी और एटीएम के मॉनिटर को भी निकाल कर बाहर पटक दिया, फिर भी चेंबर नहीं खुला। ये घटना देर रात में हुई, सुबह पुलिस पहुंची। फिलहाल एटीएम के रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये