छत्तीसगढ़

रायगढ़ : अनियंत्रित ट्रक देहजरी के पास पल्टी, ट्रक का चालक केबिन में फंसा, ढाई घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायगढ़ :- रायपुर से सरिया लोड़कर झारखंड के लिये निकली ट्रक क्रमांक CG 04 MQ-8899 आज दोपहर करीब 12.30 बजे खरसिया-छाल मुख्य मार्ग में देहजरी पुल के पास पलट गई । ट्रक में चालक अजय सिंह मरकाम पिता नोहर सिंह उम्र 35 साल साकिन पालीसीस थाना रतनपुर जिला बिलासपुर एवं हेल्फर अजय सिंह का साला सवार थे । दुर्घटना में ड्रायवर अजय सिंह केबिन में बुरी तरह से फंस गया था, हेल्फर को सामान्य चोंटे आयी थी ।

आहतों द्वारा डायल 112 से मदद लेने पर तत्काल मौके पर छाल राइनो पहुंची स्थिति को देखते हुये राइनो स्टाफ द्वारा थाना खरसिया में सूचना दिया गया, जहां से उप निरीक्षक जय मंगल पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । ड्रायवर को केबिन अंदर फंसा देख स्टाफ द्वारा समीप के कोलवासरी से क्रेन (पोकलेन) , गैस कटर मंगवाये फिर करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से कहीं जाकर केबिन से ड्रायवर को बाहर निकाला गया । ड्रायवर के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है जिसे छाल राइनो की मदद से CHC खरसिया ले जाकर भर्ती कराया गया है । इस रेस्क्यू में खरसिया स्टाफ के साथ छाल राइनो के आरक्षक केशव चौहान, ERV वाहन चालक शरद भारद्वाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!