छत्तीसगढ़

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 20 किलो गांजा वं 06 ग्राम ब्राउन शुगर, एक नग देशी कट्टा व एक नग जिन्दा कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार..

दुर्ग :- आज दिनांक 04.11.2020 के सुबह 05:00 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कैम्प 01 वार्ड नं. 20 शांति पारा कैम्प 01 भिलाई निवासी- प्रशांत मिश्रा के घर के सामने खड़ी आल्टो कार क्र. CG 04 B 2018 में गांजा एवं देशी कट्टा रखा हुआ है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होने के बाद पेट्रोलिंग पार्टी एवं पुलिस टीम के साथ वार्ड नं. 20 एकता नगर शांति पारा कैम्प 01 भिलाई प्रशांत मिश्रा के घर के सामने रखी आल्टो कार की तस्दीक की गई, जो कि कार मौके में मिली, मोहल्ले के गवाहो की उपस्थिति में प्रशांत मिश्रा को घर से उठाकर पूछताछ किये तो उसने आल्टो कार का मालिक होना बताया।

गवाहो की उपस्थिति में नारकोटिक अधिनियम के मापदण्डो का पालन करते हुए, मौके पर कार को चेक किया गया, जिसके पीछे की डिग्गी खुली थी, डिग्गी खोला गया तो एक प्लास्टिक की बोरी रखी थी, चेक करने पर उसमें गांजा होना पाया गया। कार सर्च के दौरान आल्टो के ड्राइवर वाले सीट के नीचे एक पैकेट में 54 पुडिया ब्राउन शुगर मिला, एवं कार के डेस्कबोर्ड में देशी कट्टा एक नग व एक नग जिन्दा कारतूस 315 बोर का मौके से बरामद किया गया। मौके पर उपस्थित आरोपी प्रशांत मिश्रा के सहमति लेकर उक्त कार्यवाही की गई।

कार्यवाही की कड़ी के दौरान साक्षीयो की उपस्थिति में प्रशांत मिश्रा के घर की तलाशी विधिवत् ली गई। जो कि प्रशांत मिश्रा के घर के छत पर से 05 किलो गांजा एक थैले में बरामद किया गया है। मौके पर कार्यवाही के दौरान कुल गांजा वजनी 20 किलो, एवं 06 ग्राम ब्राउन शुगर, एक नग देशी कट्टा व एक नग जिन्दा कारतूस आरोपी के घर एवं कार से बरामद कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं आर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

21

क्रमांक अपराध धारा गिरफतार आरोपी का नाम

जप्त मशरूका क्रमांक 1 585/20 20 (बी). 1. प्रशांत मिश्रा पिता स्व. त्रिभुवन (1) 20 किलोग्राम गांजा,

मिश्रा उम्र 27 साल साकिन एकता किमती 3,00,000 रूपये, नारकोटिक

नगर शांति पारा कैम्प 01 भिलाई थाना (2) 06 ग्राम ब्राउन शुगर एक्ट, एवं छावनी जिला दुर्ग छ.ग.

किमती 30,000 रूपये, 25, 27 आर्स

(3) एक देशी कट्टा एवं 315 एक्ट

बोर का एक नग जिन्दा कारतूस किमती 5,000 रूपये
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!