दुर्ग : ग्राम वासियों को फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे..
दुर्ग :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान के तहत ग्राम वासियों को आरोपियों द्वारा फर्जी क्राईम ब्रांच पुलिस एवं सीआईडी पुलिस बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश → थाना पुरानी मिलाई पुलिस द्वारा फर्जी क्राईम ब्रांच पुलिस बनकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों का किया भांडाफोड़।
श्रीमान पुलिरा अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर (भा.पु.रो.) के मार्ग दर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चन्द्राकर के मर्ग दर्शन में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल द्वारा ग्राम पचपेड़ी थाना पुरानी भिलाई में स्कूल के पास दिनांक 03.11.2020 को शाम 05.00 बजे ग्रान वासी संतोष निर्मलकर, डालाराम मढ़रिया, मुकेश चन्द्राकर, पवन चन्द्राकर बैटकर आपस में बात कर रहे थे उसी समय मो.सा. क्रमांक सीजी 10 ई.डी. 3662 में आरोपी 01.गुरजीत सिंह उर्फ बंटी पिता गुरू दयाल उन 38 साल निवासी सेक्टर 07 सड़क नंबर 26 क्या. नं. 5/र थाना भिलाई नगर 02.विश्वास राव पिता स्व. ईश्वर राव उम्र 28 साल निवासी खम्हरिया न्यू दीन दयाल चौक स्मृति नगर दुर्ग 03.शोभित तिवारी पिता सत्य शंकर तिवारी उम्र 38 साल निवासी इस्तपात नगर रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग के पहुंचकर मो.सा. से निचे उतरे और चारो ग्रामवासियों को कोरोन चलरहा है ईक्ट्ठा क्यो बैठे हो और डंडा निकाल कर बोला की हम लोग क्राईम ब्रांच सीआईडी पुलिस है और डंडा से मारने के लिये उठाया जिसे संतोष निर्मलकर द्वारा छीन लिया।
तीनो आरोपियों द्वारा संतोष निर्मलकर को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिये प्रार्थी से 01 हजार रूपये की उगाही कर लिये थे। ग्राम वासियों द्वारा उक्त व्यक्तियों के उपर शक होने पर डायल 112 में कॉल किये तो डायल 112 के कर्मचारी द्वारा तीनो आरोपियों को थाना लाया जिनसे पूछताछ करने पर फर्जी क्रईम ब्रांच पुलिस बनकर लोगों से ठगी करना बताने से थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 327/2020 धारा 420,170,34 भादवि कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये