दुर्ग : शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण, पुलिस की त्वरित कार्रवाई आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
दुर्ग :- श्री प्रशांत ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं श्री विवेक शुक्ला सीएसपी दुर्ग के मार्गदर्शन में महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कारवाही किया जाने के निर्देश के पालन में 5 दिनों के भीतर ही चालान पेश किया गया ।
प्रार्थी दिनांक 29 .10. 2020 के रात्रि में थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी समीर टंडन निवासी दमाद पारा उरला दुर्ग , द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है इस रिपोर्ट पर धारा 363 आईपीसी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुशवाहा द्वारा टीम गठित कर पीड़िता को बरामद कर आरोपी समीर टंडन को दिनांक 30.10. 2020 को गिरफ्तार किया गया विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक गणेश देशमुख द्वारा विवेचना के दौरान अपराध धारा 366, 376 आईपीसी एवं 4,6 पोक्सो एक्ट का पाए जाने से वक्त धारा जोड़ी गई प्रकरण में विवेचना पूर्ण कर दिनांक 3.11.2020 को चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया । लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये