दुर्ग : नाबालिक के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने वाले आरोपी सहयोगी के साथ गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

दुर्ग :– थाना बोरी मे एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को रात के समय घर के सामने से जबरदस्ती बाईक मे बिठाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के प्रकरण मे
मुख्य आरोपी सहित उसका सहयोग करने वाले साथी को बोरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने आरोपीगणो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं | दिनांक 25.12.2020 को प्रार्थी ने थाना बोरी मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक पुत्री को दिनांक 24.12.2020 के रात्रि 09.00 से 10.00 बजे के दरमियान ग्राम सुखरीकला का गोलु उर्फ मोरजध्वज वर्मा और उसके एक साथी ने पहले तो घर के सामने से जबरदस्ती अपने मोटर सायकल मे बिठाकर ले गये फिर आरोपी मोरजध्वज वर्मा ने चाकु दिखाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया एवं घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर पीडिता को छोड़कर चले गये कि पीडिता के बताने पर प्रार्थी पिता के रिपोर्ट पर थाना बोरी मे अपराध कमांक 126/2020 धारा 363 376 (3) 506 बी भा0द0वि0 4 5 (ठ) 6 पास्को अधि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयां।
प्रकरण पंजीबध्द उपरांत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के मार्ग निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्यालय दुर्ग श्री शौकत अली के निर्देशन मे थाना बोरी की टीम ने प्रकरण के नाबालिक पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी 01. मोरजध्वज वर्मा पिता छत्तर वर्मा उम्र 24 वर्ष साकिन सुखरीकला थाना बोरी जिला दुर्ग (छ0ग0) 02. केवल वर्मा पिता लालाराम वर्मा 20 वर्ष साकिन सुखरीकला थाना बोरी जिला दुर्ग (छ0ग0) को दिनांक 26.12.2020 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकु जप्त कर आरोपीगणो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये