दुर्ग : 38 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

दुर्ग :– दिनांक 26.12.2020 को थाना जामुल को सूचना मिला कि ग्राम ढौर का रहने वाला ओम प्रकाश साहू नामक व्यक्ति जो गांजा तस्करी करता है जो अपनी कार से ग्राम ढौर जामुल बोगदा पुलिया होते हुए जाने वाला है। मुखबीर की सूचना के आधार पर भगवा चौक कुरूद जामुल के पास नाकेबंदी लगाया गया था संदेही अपनी कार सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कमांक सीजी 04 डी.जे. 6777 से आया जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ किया जो अपना नाम ओम प्रकाश साहू पिता स्व. गेंद लाल साहू उम्र 40 साल पता ग्राम ढौर थाना जामुल जिला दुर्ग का रहने वाला बताया
तथा उनकी कार की तलाशी लिया जिनके कार से 38 किलो गांजा कीमती 3,80,000 रूपये मिले तथा उक्त गांजे के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नही होना बताये। आरोपी द्वारा अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर कमांक सीजी 04 डी.जे. 6777 में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़े जाने पर थाना जामुल में आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 601/2020 धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी को आज दिनांक 26.12.2020 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है।