दुर्ग : 05 माह से बलात्कार के फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में, शादी का प्रलोभन देकर लगातार 02 साल बनाते रहा शरीरिक संबंध…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- थाना नंदिनी नगर के अपराध क्रमांक 142/2020 धारा 376(2)(एन),506 भादवि में पीड़ता एवं आरोपी दोनो धनिया बीज भण्डार में काम करते थे कि दिनांक 01.01.2018 से दिनांक 06.01.2020 तक लगातार शरीरिक संबंध स्थापित किया गया था पीड़िता के द्वारा शादी करने की जिद करने पर शादी करने से मना कर कर दिये एवं जान से मारने की धमकी दिये कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।
कि आरोपी तरूण साहू पिता गयाराम साहू निवासी सेमरिया थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग का दिनांक 01.07.2020 से जगह बदल बदल कर रहता था जिसे आज दिनांक को थाना नंदिनी नगर के द्वारा ग्राम सेमरिया रोड़ के पास पकड़ा गया है।
आरोपी तरूण साहू पिता गयराम साहू उम्र 20 साल साकिन सेमरिया थाना नंदिनी नगर जिला दुर्ग को आज दिनांक 19.12.2020 को गिर0 कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये