दुर्ग : नकली सोना को असली बताकर धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 06 घण्टे मे 01 ठग गिरफ्तार..
10 लाख रूपये नगद एवं नकली सोना का जेवरात बरामद

दुर्ग :- दिनांक 16.10.2020 को प्रार्थी भोजराम साहू निवासी पुरई थाना उतई आकर जानकारी दिया कि इनका कनिष्क ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलर्स दुकान है, कि दिनांक 16.12.2020 को सुबह 10.00 बजे अपने दुकान में अपने पिता जी के साथ थे तभी एक व्यक्ति जो अपना नाम सेवाराम सोलंकी पता भिलाई 03 वसुंधरा नगर का निवासी बताया है ने विश्वास में लेकर नकली सोना को असली बताकर 10 लाख की ठगी किया है कि रिपोर्ट थाना उतई में रात्रि 11.00 बजे करने पर थाना प्रभारी उतई नवी मोनिका पाण्डेय के द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये। श्रीमान पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रज्ञा मेश्राम (रा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आकाश राव गिरेपुंजे, उप पुलिस अधीक्षक काईम श्री प्रवीण चंद्र तिवारी द्वारा निर्देशित किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये सी.एस.पी. छावनी श्री विश्वास चन्द्राकर एवं निरीक्षक विनय सिंह बघेल सिविल टीम एवं थाना स्टॉफ दो टीमों का गठन कर क्षेत्र में पतासाजी हेतु एक टीम को आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरे पर फोकस करने, दूसरे टीम को मोबाईल तकनीकी साक्ष्य अन्तर्राज्यीय ठगों के संबंध में डाटा कलेक्शन को लोकल स्तर पर ठगों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया।
टीमों को मुखबीर से पता चला कि इस प्रकार के ठगी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य थाना पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत चरोदा, देवबलोदा, पुरैना क्षेत्र में अपने परिवार सहित निवासरत है कि सूचना पर सूचना तंत्र को मजबूत करने हुये आसपास के क्षेत्रों में सादी वर्दी में पुलिस की टीमो को तैनात किया गया कि इसी दौरान मुखबीर से यह सूचना मिलो की एक परिवार के सदस्य बेचैन है, और हो सकता है कि इन्होने इस घटना को अंजाम दिया हो। सूचना पर पुलिस पार्टी उसके घर के आसपास लगी रही एवं उसकी गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी हुई थी उसकी गतिविध संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। सेवाराम सोलंकी उर्फ बिनवा सोलंकी पिता देवी दयाल सोलंकी उम्र 45 साल साकिन वसुंधरा नगर भिलाई 03 बताया पुछताछ के दौरान उसने इस वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया तुरंत उसका फोटो लेकर प्रार्थी भोजराम साहू निवासी पुरई थाना उतई को भेजा गया जिसके द्वारा पहचान कर बताया कि इसी व्यक्ति ने मेरे साथ धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा एक अन्य साथी के साथ घटना को घटित करना बताया। पुछताछ के दौरान आरोपी द्वारा यह बताया गया कि भोजराम साहू निवासी पुरई थाना उतई की कनिष्क नाम से गाम पुरई में ज्वेलर्स की दुकान है जहां पर आकर मैंने दिनांक 14.12. 2020 को एक चांदी का सिक्का बेचकर 500 रूपये लिया और झांसे में लेकर संपर्क में रहा। फिर दिनांक 16.12.2020 को नकली सोना 800 ग्राम को लेकर उसके दुकान में गया और उसके बदले 10,00,000 रूपये लेकर चला गया। दरम्यान विवेचना आरोपी सेवाराम सोलंकी से दस लाख रूपये नगदी एवं नकली जेवरात जप्त किये गये। एवं 01 आरोपी फरार हो गया है। जिसका पता तलाश जारी है।
(तरीका वारदात)
आरोपी ने बताया कि वे पीतल का जेवरात आगरा से 2100 /- रूपया किलो के भाव से खरीदते है एवं इस जेवरात का उपयोग जो व्यक्ति इनके चंगुल में फंसता है उसे ठगने में करते है। इन्होने यह भी बताया कि पीतल के माला को उस व्यक्ति को दिखाते है जिससे ठगी करना है तथा सोने की वास्तविक दानों को उंगलियों के बीच दबाकर रखते है चंगूल में फंसे व्यक्ति को पीतल की माला के किसी भी भाग को काटकर जांच करने कहते है एवं तोड़ते समय नकली दाने की जगह असली दाने को उंगली के बीच से गिराकर उसे पीड़ित व्यक्ति को जांच कराने देते है पीड़ित का विश्वास करने के बाद उसे नकली माल पकड़ाकर तयशुदा रकम लेकर चम्पत हो जाते है।
आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ उड़िसा एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार अपराध घटित करना स्वीकार किया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, विनय सिंह बघेल, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, नरेन्द्र सिंह राजपूत थाना उतई के प्रधान आर0 अश्वनी कुमार, आरक्षक आकाश तिवारी, राजकुमार चन्द्रा, नारायण ठाकुर, कौशलेंद्र बघेल, योगेश चन्द्राकर, सुरेन्द्र चौहान, उत्तम देशमुख, सिविल टीम से आरक्षक अरविंद मिश्रा, सत्येन्द्र मढरिया, रिंकु सोनी एवं थाना पुरानी भिलाई के आरक्षक राकेश सिंह, कृष्णा सिंह की सराहनीय भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये