ऑनलाइन सट्टेबाजों का गैंग होटल में पकड़ाया, लाखों के सट्टा पट्टी के साथ नगदी बरामद, आरोपियों से 5 नग मोबाइल 6 नग एटीएम कार्ड एवं एक क्रेटा गाड़ी जप्त..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में सट्टा जुआ पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री रोहित झा तथा श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में खुर्सीपार पुलिस के द्वारा होटल में सट्टा खिला रहे चिरमिरी निवासी 3 लड़कों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है !
आज दिनांक 25.10.2020 को थाना कुर्सीपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की होटल निखिल रेसीडेंसी के कमरे में दूसरे जिले से आए कुछ सट्टेबाज ठहर कर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे हैं ! उक्त सूचना पर मौके पर खुर्सीपार पुलिस ने पहुंच कर रेड कार्रवाई की सूचना के मुताबिक होटल के कमरों में तीन व्यक्ति मौके पर मिले जिनके कब्जे से लगभग ₹800000 की सट्टा पट्टी, 05 कीमती मोबाइल ,एटीएम कार्ड तथा नगदी रकम 5270 ₹ बरामद किया गया !
आरोपियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि तीनों चिरमिरी के निवासी है और आईपीएल सट्टे का कारोबार करने के लिए पिछले 1 सप्ताह से होटल निखिल रेजीडेंसी में रुके हुए थे ! उन्होंने बताया कि वाहन क्रेटा क्रमांक सीजी 16 QJ 8055 में चलते फिरते भी ऑनलाइन सट्टे का कारोबार मोबाइल के जरिए करते थे ! लिहाजा उनके कब्जे से उक्त वाहन भी मौके से जब किया गया ! आरोपियों ने बताया कि सट्टे का कारोबार मूलतः ऑनलाइन करते हैं 1. राकेश अग्रवाल 2.प्रांशु गुप्ता 3.देवेंद्र प्रताप कुर्रे अपराध क्रमांक 656 /2020 ,धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है !आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है..।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये