छत्तीसगढ़

पुलिस महानिदेशक महोदय की मंशा अनुरूप दुर्ग जिले के थाना नेवई में फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन..

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

दुर्ग :- श्रीमान प्रशांत ठाकुर भापुसे0 पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री रोहित झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) व श्री राकेश जोशी नगर पुलिस अधीक्षक(भिलाई नगर) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक भावेश साव थाना प्रभारी थाना नेवई के द्वारा अपने स्टॉफ व आशीष नगर रिसाली एवं आस पास के मोहल्लें गणमान्य एवं वृद्धजनों के साथ पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस श्री दुर्गेश माधव अवस्थी की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 09.12.2020 को ‘

फ्रेंड्स ऑफ पुलिस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीबन 200 गणमान्य सम्मिलित हुये। उक्त आयोजन में निरीक्षक भावेश साव ने “फ्रेंड्स ऑफ पुलिस” कार्यक्रम का उददेश्य एवं महत्व समझाते हुये बिन्दुवार जानकारी दिया

गया > कोविड संक्रमण रोकथाम क मानकों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं फेस मास्क के

नियमों का पालन करना, व बच्चों वृद्धजनों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने उपाय करने हेतु आग्रह करते

हये स्वस्थय रहने कहा गया। > व्हीआईपी रिहायशी कालोनी आशीष नगर, प्रियंका नगर, दया नगर, मैत्री कुंज इत्यादि क्षेत्रों हो रहे चोरी

को रोकने हेतु गार्ड नियुक्त करने एवं सीसीटीव्ही कैमरा लगाने जिससे अपराधों पर अकुंश लगाया जा

सकें।

ऑनलाईन सायबर फॉड जैसै बैक अधिकारी बनकर ओटीपी पूछकर, करोडपति का लालच देकर, फोन–पे पर कैश बैक दिलाने के नाम पर, ओलेक्स फांड तथा गुगल से सर्च कस्टरकेयर का नम्बर सबंधी फॉड की जानकारी दिया । सोशल मिडिया क माध्यम से हो रहे सायबर फॉड के सबंध में जानकारी देते हुये अपने इस्टाग्राम, फेसबुक पर अनजान लोगों को एड करने से मना किया गया तथा प्रोफाइल को लॉक कर रखने हेतु निर्देश दिया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों विरुद्ध होने वाल अपराधों की रोकथाम व कानून की जानकारी, चिट फंड से होने वाले अपराधों तथा जनता के मध्य संवाद विश्वास एवं सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में समर्पण अभियान से अवगत कराते हुये क्षेत्र के वृद्धजनों को इसका महत्व समझाते हुये

जानकारी दी गई। > कार्यक्रम में उपस्थित आए जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा भी अपने विचार रखे गए जिसमें कि

उनके द्वारा पुलिस की पुलिस मित्र जैसे कार्यक्रमों की पहल को सराहा भी गया तथा अपने अपने क्षत्रों में सतत पेट्रोलिंग की आवश्यकता भी बताई गई ताकि अपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके इस पर उनके द्वारा पुलिस को निरंतर सहयोग करने की बात भी कही गई। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!