दुर्ग : नाबालिक लड़की को अपहरण कर फरार आरोपी 04 महीनों के बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे….

दुर्ग :- थाना खुर्सीपार छेत्र अंतर्गत 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर फरार आरोपी रीतेश देवांगन पिता मनोज देवांगन ,24 वर्ष, आई टी आई के पीछे खुर्सीपार को गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 04 महीनों से फरार था, साथ ही नाबालिग लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा गया है ..!
लड़की के परिवार के रिपोर्ट पर दिनांक 10:09:20 को थाना खुर्सीपार में आरोपी रीतेश देवांगन के विरुद्ध अप क्र 578/20, धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा था…इस क्रम में खुर्सीपार थाना पुलिस में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक पृथक टीम गठित कर अपहृता सहित आरोपी की तलाश में पुलिस नागपुर, बिलासपुर, मुंगेली और अन्य संभावित जगहो पर खाक छानती रही पर आरोपी बड़ी चालाकी से जगह बदल बदल कर गिरफ्तारी से बचता रहा, आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही …..
पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध धारा 363,376 भादवि 4/6 पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया..! लड़की के मिलने से परिजनों ने राहत की साँस ली है व पुलिस का धन्यवाद किया है..! लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये