छत्तीसगढ़

दुर्ग : पुलिस महानिदेशक महोदय की मंशा अनुरूप दुर्ग जिले के थाना अमलेश्वर में फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम का आयोजन..

पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अमलेश्वर व आसपास के ग्रामवासियों के साथ चर्चा एवं संवाद किया गया

दुर्ग :– पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस श्री दुर्गेश माधव अवस्थी की मंशा के अनुरूप आज दिनांक 05.12.2020 को फ्रेंड्स ऑफ पुलिस कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश गिरेपुन्जे की उपस्थिति में अमलेश्वर में आज लगभग 300 ग्रामवासियों की उपस्थिति में *फ्रेंड्स ऑफ पुलिस* कार्यक्रम के तहत संवाद एवं चर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कोविड संक्रमण रोकथाम के मानकों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर एवं फेस मास्क के नियमों का पालन कराया गया।

उक्त कार्यक्रम में साइबर अपराधों की रोकथाम महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व कानूनों की जानकारी, बैंक संबंधी फ्रॉड, चिट फंड से होने वाले अपराधों तथा जनता के मध्य संवाद विश्वास एवं सहयोग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेंश्राम द्वारा कोविड-19 की रोकथाम में ग्राम वासियों की सराहनीय भूमिका को सराहा गया तथा कोरोना से रोकथाम के मानकों का अनुपालन करने की अपील की गई तथा पुलिस व जनता के मध्य परस्पर सहयोग और समन्वय से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की बात कही गई। एसडीओपी पाटन श्री आकाशराव गिरेपुन्जे के द्ववारा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध तथा साइबरक्राइम के बढ़ते अपराध और उनसे रोकथाम के उपायों के विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राजस्व प्रशासन की ओर से उपस्थित नायब तहसीलदार आलोक वर्मा के द्वारा राजस्व प्रकरणों के संबंध में होने वाले वाद-विवाद तथा उनके निपटारे के विषय में प्रासंगिक जानकारी दी गई।

महिला रक्षा टीम द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए तरीके बताए गए तथा उपस्थित आए अतिथि गणों में बैंक प्रबंधकों द्वारा बैंकों में लोन और एटीएम संबंधी होने वाले फ्रॉड के विषय में जानकारी दी गई तथा चिकित्सक महोदय द्वारा कोरोना संक्रमण के विषय में प्रभावी जानकारी दी गई।

झीट व पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आए अतिथियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण भी किया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित आई महिला स्वयं सेविकाओं द्वारा पुलिस अधिकारियों को रक्षा सूत्र भी बांधा गया।

कार्यक्रम में उपस्थित आए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने विचार रखे गए जिसमें कि उनके द्वारा पुलिस की पुलिस मित्र जैसे कार्यक्रमों की पहल को सराहा भी गया तथा अपने अपने क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग की आवश्यकता भी बताई गई ताकि अपराधिक गतिविधियां करने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके इस पर उनके द्वारा पुलिस को निरंतर सहयोग करने की बात भी कही गई।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त थाना प्रभारी अमलेश्वर निरीक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव तथा समस्त थाना टीम के द्वारा कार्यक्रम के व्यवस्थापन को संभाला गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में जनपद अध्यक्ष पाटन श्रीमती राम बाई सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्री मोरध्वज साहू, जनपद सदस्य श्री अंशु रजक समेत अमलेश्वर क्षेत्र के अधिकाधिक संख्या में सरपंच गण उपस्थित हुए। साथ ही क्षेत्र के बैंकों के शाखा प्रबंधक गण महिला स्वयं सेविकाये समर्पण अभियान से जुड़े हुए माननीय वृद्धजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा भी अपने विचार रखे गए वह पुलिस कि ऐसे कार्यक्रमों की पहल को सराहा गया। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!