छत्तीसगढ़
दुर्ग : डेढ साल से फ़रार बलात्कार का आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में..
दुर्ग :- नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे प्रभाकर बघेल नामक सख्श के खिलाफ अगस्त 2019 में थाना खुर्सीपार में अप क्र 276 /19 भादवि 4-6 पोक्सो एक्ट कायम किया गया था….आरोपी ने खुर्सीपार में किराए के मकान में रहते हुए एक 17 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार की घटना कर फरार हो गया था…उसके मूल निवास स्थान नवाडीह थाना लोरमी, जिला मुंगेली में पुलिस ने कई बार दबिश दी पर वह लगातार फरार था..
आरोपी चालाकी से लगातार गिरफ्तारी से बचता रहा पर पुलिस. उसके संबंध में लगातार जानकारी लेती रही ,आख़िरकार उसके दुर्ग आने की मुखबीर सूचना पर नेहरू चौक भिलाई के पास उसे पुलिस पकड़ने में सफल रही…पूछताछ पर उसने बताया कि घटना के बाद से वह अपने दोस्तों के पास व रिश्तेदारी में बिलासपुर तथा रायपुर में जगह बदल बदल कर शरण लेता था..!