घर के पास बर्तन धोने जा रही है युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
दुर्ग :- दिनांक 27.11.2020 भिलाई शहर के शर्मा कालोनी, सतनाम भवन के बगल में, केम्प 2, भिलाई की रहने वाली युवती अपने घर के पास गलियारे से बर्तन धोने जा रही थी कि उसी समय आरोपी मोहम्मद कुरबान, पिता मोहम्मद इरफान, उम्र 39 वर्ष, निवासी केम्प 2, शर्मा कालोनी, सतनाम भवन के पास, भिलाई आया और पीडिता युवती से बेइज्जती करने की आशा से जबरदस्ती हाथ बांह पकडकर अश्लील शब्द बोलकर छेडछाड कर रहा था उस समय युवती मोहल्ले में जोर से आवाज लगाई तो आरोपी मोहम्मद कुरबान भागने लगा और बोला कि अगर थाने में रिपोर्ट करायेगी तो तुझे एवं तेरे परिवार को जान से मार दूंगा जिससे युवती डर गई थी और घटना के बारे में अपने पति एवं परिवार वालों को बताकर थाना छावनी लिखित आवेदन लेकर रिपोर्ट करने आई थी जिस पर से थाना छावनी में अपराध क्रं 653/2020, धारा 354, 506 भादवि पंजीबद्ध किया गया था।
विवेचना के दौरान थाना छावनी के स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी मोहम्मद कुरबान को घेराबंदी कर पकडा गया तथा आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया।
उकत कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी श्री गोपाल वैश्य, सउनि डेरन सिंह राजपूत, प्रआर 354 चेतन साहू, प्रआर 433 पुनीत राम वर्मा, आर 1435 हेमंत साहू, आर 111 जीत नारायण यादव, आर 321 गुनीत निर्मलकर की सराहनीय भूमिका रही। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये