दुर्ग : चांवल अफरा तफरी के संदेह पर आटो से ले जाया जा रहा 12 क्विंटल चांवल जप्त…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये
दुर्ग :- आज दिनांक 27.11.2020 को थाना खुर्सीपार में मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक आटो में भरकर पीडीएस का चांवल कालाबाजारी हेतु ले जाया जा रहा है। कि सूचना पर खुर्सीपार थाने की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा डबरापारा चौक पर सूचना के आधार पर सीजी 07 बी एल 8603 को रोका गया।
गाडी के चालक भूषण कुमार गेडाग पिता स्व0 विजय रामदास गेडाम उम्र 20 साल साकिन न्यू बरात टाकीज के पीछे कैम्प 01 प्रगति नगर से पूछताछ करने पर संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने व वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही करने की स्थिति में चावल के चोरी के संदेह पर वाहन को थाना लाकर भारतीय दण्ड प्रकिया संहिता की धारा 102 के तहत जप्त किया गया है।
जप्तशुदा चांवल 24 कट्टा कुल वजनी 12 विक्टंल कीमती करीबन 50,000 रूपयें का होना पाया गया है। एवं संबंधित मामले की अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग को प्रतिवेदन भेजा गया है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये