दुर्ग : मोटर सायकल चोर गिरोह गिरफ्तार, 13 नग मोटर सायकल बरामद 3 तीन शातिर चोर गिरफ्तार…
दुर्ग :- विवरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रोहित झा दुर्ग, तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला दुर्ग के निर्देशन मे लगातार अवैध कारोबारी, चोर, बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में चौकी पद्मनाभपुर प्रभारी नरेश सार्वा एवं चौकी के स्टाप प्र.आर क्र. 83, आर 528,800,1358 के सहयोग से दिनांक 25.11.2020 को प्राप्त मुखबीर सूचना पर जेल तिराहा चौक दुर्ग के पास 3 लडको को अपने अपने मोटर सायकल में बैठे हैं।
तीनों गाडी बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर तीनों संदेहियों 1. राजीव साहू उर्फ राजू पिता गेंदलाल साहू उम्र 35 वर्ष जेल तिराहा के पास 2. राकेश साहू पिता बलराम साहू उम्र 25 वर्ष साकिन भैंसबोर्ड बिरेझर जिला धमतरी 3. मोहम्मद सिरात पिता मोह, मस्लिम उम्र 35 वर्ष निवासी उरला बाम्बे आवास को चौकी लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने कुंदरापारा दारूभट्टी, पोटिया चौक दारूभट्टी, बटालियन के सामने दारू भट्टी, घमघा रोड चिखली थाना मोहननगर क्षेत्र तया जिला धमतरी में तीनों एक साथ घूम घूम कर मोटर सायकल चोरी करना बताकर सिदील लाईन में बने खंडहर मकान में कुल 10 नग मोटर सायकल को ग्राहक मिलने पर बिक्री करने की नियत से छिपाकर कीमति 6,50000 रूपये को रखना बताया है। जिसे मेमोरण्डम के आधार पर जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. 83 नरेन्द्र राजपूत, प्र.आर. 1649 उमेश गंगराले, आर. 528 शरद सिंह, आर. 800 कयामुद्दीन, आर. 1358 आशीष साहू की भूमिका सराहनीय रही।