दुर्ग : पुलिस ने कराई बदमाशों की परेड, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी गई कड़ी हिदायत..

दुर्ग :- विगत दिनों हुई कुछ चाकूबाजी की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग, द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र के गुंडा बदमाशों से पूछताछ कर कड़ी हिदायत दिए जाने हेतु निर्देशित किए जाने पर आज दिनांक 23/ 11/2020 को श्री रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, भिलाई नगर एवं छावनी द्वारा अपने थाना/चौकी क्षेत्र के थाना/चौकीवार गुंडा बदमाशों की चेकिंग कराई गई. बदमाशों को थाना/चौकी में तलब कर पूछताछ कर इन्हें सख्त हिदायत दिया गया कि उन पर लगातार पुलिस निगाह रख रही है,
वह किसी भी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त ना रहे, यदि किसी भी अपराधिक गतिविधियों चाकूबाजी आदि में संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी. दुर्ग अनुविभाग में 14 बदमाशों, भिलाई नगर अनुविभाग में 37 एवं छावनी अनुविभाग में 60 निगरानी, गुंडा बदमाशों को थाना/चौकी में तलब कर पूछताछ कर परेड कराई गई लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये