दुर्ग : बच्चो एवं महिलाओ की आपत्ति जनक विडियो सोशल साईट पर अपलोड करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
दुर्ग :- थाना खुर्सीपार पुलिस ने चाईल्ड पोर्नोग्राफी से संव विडियो सोशल साईट्स फेसबुक मे अपलोड करने वाले की आईटी एक्ट की धारा 67 67 बी के तहत गिरफ्तार किया है।
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीसीपीडब्लूसी योजना अंतर्गत बच्चो तथा महिलाओ से संबंधित सायबर अपराधो की नियंत्रण हेतु गृह मंत्रालय के नई दिल्ली शाखा के एनसीआरबी पोर्टल मे आमलोगो से इस तरह की शिकायते आमंत्रित की जाती है जिसकी समुचित जांच पर दोषियो के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही की जाती है। इसी तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय रायपुर को प्राप्त शिकायत से संबंधित अपराध थाना खुर्सीपार के अपराध कमांक 199/2020 धारा 67,67 बी आईटी रष्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकु निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग श्री गोविन झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुये खुसरीर पुलिस ने आरोपी अतुल पचारे पिता रघुनाथ पचारे उम्र 38 वर्ष निवासी बापू नगर जोन 02 रामसबद शर्मा का किराये का मकान खुर्सीपार जो हाईड्रा चालक है, जिसे गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया की मार्च 2019 मे अपने मोबाईल फोन के जरिये फेसबुक मे चाईल्ड पोर्नोग्राफी अश्लील विडियो अपलोड किया था यह प्रकरण ऐसे लोगो के लिये सबक है, जो कि अपने मोबाईल एवं तकनिकी संसाधन के माध्यम से विभिन्न सोशल साईट जैस वाटसप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम , शेयर चैट, यू-ट्यूब, टिक टाक के माध्यम से बच्चो एवं महिलाओ से संबंधित अश्लील सामग्री. अथवा धादि तथा साम्प्रदायिक भावनाओ को प्रभावित करने वाले अवांक्षित सामाग्री का आदान प्रदान करते है। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये