दुर्ग : मोबाईल चोरी के मामले में 03 आरोपियों से 06 नग मोबाईल कीमत साठ हजार रूपयं पुलिस ने किया जप्त आरोपी गिरफ्तार…
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
दुर्ग :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित झा व नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन पर जिलेभर मे चलाये जा रहे संम्पति संबंधी अपराधो मे धर पकड अभियान कार्यवाही के तहत खुर्सीपार थाना क्षेत्रांअतर्गत मोबाईल चोरी के 02 अलग अलग मामलो मे तीन आरोपियो से 06 मोबाईल कीमती 60,00 रुपये जप्त करने मे सफलता प्राप्त की गई है।
प्रार्थी टी0 रूद्रमुर्ति पिता टी0 भगवान रेडडी उन 5 वर्ष निवासी क्वाटर 29/सी केएलसी जोन 2 खुर्सीपार, दिनांक 25.09.2129 को परिवार के साथ अपने घर में रात करीब 11.00 बजे सोया था कमरे में रखा सिर को पास टेबल पर मोबाईल फोन रेडमी 07 तथा उसकी पत्नी टी0 माधवी का मोबाईल फोन रेडमी 6 प्रो तथा उसके पिता जी टी0 भगवान रेडडी का लावा कंपनी फोन तुमला कीमती 30,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त सबंध मे थान्ग खुर्सीपार पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना मे लिया था। मुखबीर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 22.11.2020 को आरोपी पलविन्दर सिंह उर्फ छोटू को विरासत मे लेकर पूछताछ करने पर तीन नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 03 चोरी गये मोबाईलो को जप्त किया गया है उसी प्रकारं
दिनांक 22.11.2020 को प्रार्थी जगदीश पिता ए0 पेष्टा उम्र 22 वर्ष निवासी दुर्गा मंच के पीछे सडक 38 जोन 02 खुर्सीपार जो रात्रि मेः पना खाकर करीबन 12.05 बजे अपने मोबाईल रेडमी नोट-06, ओप्पो ए- 83 ,एवं प्रारी की बहन नंदिनी का फोन समसंग कंपनी जे-04 प्लस जुमला किमती 30,000 रूपये एवं नगदी रकम 1000 रूपये को तकिया के नीचे रखकर सोया था कि कोई अज्ञात चोर रात्रि मे घर के अंदर घुसकर दरवाजा खोलकर तीनो मोबाईल एवं पर्स में रखा नगदी 1000 रूपये जुमला किमती 31,000 रूपये को चोरी कर ले गया था जिसे प्रार्थी से चना प्राप्त होते ही खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्काल धर पकड कार्यवाही करते हुये संदे’ के आधार पर पुराने बदमाश शुभमदीप एवं प्रवीण तांती निवासी खुर्सीपार वो हिरार ने लेकर गंभीरता से पूछताछ किया गया जो पिछली रात्रि में प्रार्थी के घर से तीनो मोल तथा 1000 रूपये चोरी करना स्वीकार करने पर दोनो आरोपियो से मशरूका जप्त किया गया है। दोनो मामलो मे आरोपियो को गिरफ्तार कर आज दिनांक 22.11.2020 को रिमाण्ड पर भेजा गयज्ञं
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये