छत्तीसगढ़
दन्तेवाड़ा : छत्तीसगढ़ पुलिस आज नवीन कैंप टेटम में पहली बार लगा बाजार..
दन्तेवाड़ा :- छत्तीसगढ़ पुलिस आज नवीन कैंप टेटम में पहली बार बाजार लगा एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा पहली बार बाजार में शामिल हुए जहां पुलिस के द्वारा पहली खरीदारी की गई और खरीदे गए सामान को ग्रामीणों में बांटा गया और आज महिलाओं को सैनिटरी pad दिया गया एवं उनको उपयोग करने के बारे में और अपनी सुरक्षा के बारे में बताया गया कुछ बच्चों को वहीं पास में लगे बाजार से नए कपड़े खरीद कर पहनाया गया बच्चों को अध्ययन सामग्री दी गई एवं उनको उनका नाम लिखना सिखाया गया और गुड टच बैड टच का वीडियो दिखा कर बालिकाओं को जागरूक किया गया