छत्तीसगढ़
दंतेवाड़ा : 8 साल बाद नक्सलियों से आजादी, मुक्त हुई 10 किमी लंबी सड़क..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये
दंतेवाड़ा में पिछले 8 सालों से 10 किमी लंबी कटेकल्याण से टेटम तक की सड़क नक्सलियों के कब्जे में थी, जिसको जवानों ने उनके चंगुल से मुक्त करा लिया है। CAF और DRG के जवानों ने संयुक्त कैंप लगाकर टेटम तक की 10km की सड़क पर 23 गड्ढों को भरकर रास्ता बहाल करा दिया है। बता दें, नक्सलियों ने कटेकल्याण से टेटम तक की सड़क को 50 से ज्यादा जगहों से काट दिया था। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये