सीएसपी सूरजपुर ने नगर की यातायात व्यवस्था सुदृण बनाने ली बैठक….
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को दबाये

सूरजपुर :- जिला मुख्यालय सूरजपुर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु व्यापारी व नागरिकों का सहयोग, पार्किंग के स्थानों का चयन को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा ने बैठक लेने के निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने शनिवार, 06 फरवरी 2020 पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभाकक्ष में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की बैठक ली।
बैठक में सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु ने कहा कि शहर की दुकानों के बाहर रोड़ पर अव्यवस्थित वाहन खड़ा कर देने से सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है, दुकानदार अपने दुकान के सामने सड़क तक सामान फैलाकर रखते है, अपने ग्राहकों के वाहनों को खड़ा करने की जगह तक नहीं छोड़ते जिस कारण भी यातायात बाधित होती है।
उन्होंने नगर की यातायात को सुगम बनाने नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किये जिनमें मुख्यतः पुराना बस स्टैण्ड में बसों के न आने, शहर के भीतर बसों का प्रवेश बंद करने, बसों को बाईपास मार्ग से डायवर्ट करने, अग्रसेन चैक व पुराना अस्पताल के सामने लगने वाले सब्जी की दुकानों को साप्ताहिक बाजार में शिफ्ट किया जाना तथा जिन दुकानदार के द्वारा अपने दुकान के सामने सड़क तक सामान रखकर यातायात बाधित करते है उनके सामानों की जप्ती की कार्यवाही किया जाना प्रमुख रहा।
बैठक में सीएसपी ने कहा कि हमारी पुलिस टीम नगर पालिका के अधिकारियों के साथ उपरोक्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने कल से ही लग जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को कहा कि अपने दुकानों के बाहर सामान न निकाले ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृण बनाने में सहयोग करने की अपील किया है। सीएसपी ने कहा कि 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है इस दौरान जिले की पुलिस विभिन्न तरीकों से नागरिकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने में लगी हुई है और लोगों में इसका खासा असर देखने को भी मिल रहा है। पुलिस के द्वारा समझाईश के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी कर रही है।
इस दौरान थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, नपा उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता, नगर पालिका के मोनिका प्रसाद, रचना गुप्ता, प्रवेश गोयल, सुनील अग्रवाल, संजय डोसी, कुसुमलता राजवाड़े, संतोष सोनी, तनवीर खान, संस्कार अग्रवाल, पवन सिंह, बैभव सिंह, सरिता सिंह, सेमवती साहू, अजय सिंह, सुरेन्द्र देवांगन सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे। लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये