छत्तीसगढ़

रायगढ़ : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा यूथ रेडक्रॉस इकाई के सफल संचालन हेतु जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की विडियो कांफेसिंग के माध्यम से बैठक

रायगढ़ : वैश्विक स्तर पर संचालित रेडक्रॉस के सफल संचालन हेतु डॉ. सुषमा पटेल समन्वयक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) के अथक प्रयास से आज भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा द्वारा यूथ रेडक्रॉस इकाई के सफल संचालन हेतु जिले के विभिन्न महाविद्यालयों की विडियो कांफेसिंग के माध्यम से बैठक रखी गई थी। बैठक का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के आरोग्यम् सभाकक्ष में भगवानपुर रायगढ़ से किया गया। बैठक डॉ. एस.एन. केशरी सचिव/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का आरंम्भ प्रातः 11:30 बजे से हुआ जिसमें सचिव महोदय ने रेडक्रॉस की गति विधियों उद्देश्यों का उल्लेख किया गया। साथ ही रेडक्रॉस द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम जैसे रक्तदान शिविर, तम्बाकू निषेध, हेल्थ कैम्प आदि के बारे में बताया।

कार्यक्रम के दौरान कई महाविद्यालयों के प्राचार्यो एवं यूथ रेडक्रॉस प्रभारियों प्रो. जानकी साहू, संजय सिंह, कमल यंशवन्त सिन्हा, सुरेश कुमार, संतोष देवांगन, विजय हजारे, श्वेता जैन आदि के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब समन्वयक द्वारा देते हुये कहा गया कि प्रत्येक महाविद्यालय को अपने यूथ रेडक्रॉस के पंजीयन हेतु रूपये 250/- का पंजीयन शुल्क देना, महाविद्यालय में अध्ययनरत् प्रत्येक विद्यार्थी से रेडक्रॉस हेतु 40 रूपये शुल्क लेना, कुल जमा राशि का 20 प्रतिशत राज्य शाखा एवं 10 प्रतिशत भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ (छ.ग.) में जमा करना, बचे 70 प्रतिशत का उपयोग महाविद्यालय में होने वाले रेडक्रॉस संबंधी गतिविधियों में ही खर्च करना, प्राथमिक उपचार किट अनिवार्य रूप से रखना, रेडक्रॉस हेतु आवश्यक समाग्री रेडक्रॉस निधी से ही खर्च करना है। उन्होंने ये भी बताया कि रेडक्रॉस मद से प्राप्त राशि को अन्यत्र कहीं भी उपयोग नहीं करना है। साल भर की गतिविधियों एवं आय-व्यय का वार्षिक प्रतिवेदन एवं समायोजन आपके द्वारा किया जाना है।

समन्वयक महोदया ने तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान को प्राथमिकता देते हुये इस हेतु प्रत्येक महाविद्यालय में येलो लाइन कैम्पेन चलाये जाने की बात कही गई साथ ही प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में शासन के निर्देशानुसार नियमों का पालन न करने पर अर्थ दण्ड रू. 200/- लेना सुनिश्चित करें।

सचिव महोदय ने बताया कि अब तक जिले में संचालित होने वाले शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में से कुल 43 महाविद्यालयों ने अपना पंजीयन करवा लिया है एवं कुल 10 महाविद्यालयों से अंशदान की 30 प्रतिशत राशि जिला शाखा रायगढ़ में जमा कर दी गई है।

समन्वयक महोदया द्वारा रेडक्रॉस का सफल संचालन करने की बात कहते हुये। अन्त में सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की समाप्ति की गई।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!