कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : प्रदेश में रोज घट रहे हैं कोविड-19 के सक्रिय मरीज, पिछले एक सप्ताह से लगातार गिरावट जारी : छत्तीसगढ़ में रिकवरी दर बढ़कर 86.88 प्रतिशत हुई, प्रतिदिन औसतन साढ़े 21 हजार लोगों की जांच

कोरोना से प्रदेश में अब तक 1.56 लाख लोग स्वस्थ

रायपुर. 28 अक्टूबर 2020 / छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले एक सप्ताह से इनकी संख्या में रोज गिरावट आ रही है। विगत 21 अक्टूबर को प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार 795 थी, जो प्रतिदिन घटते हुए अब 27 अक्टूबर को 21 हजार 693 पर आ गई है। प्रदेश में कोरोना पीड़ित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में ही 15 हजार 522 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इनमें से 2110 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में तथा 13 हजार 412 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना इलाज कराया है।

प्रदेश में अब तक कुल एक लाख 56 हजार 080 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पर विजय प्राप्त करने वाले 73 हजार 930 मरीज विभिन्न कोविड अस्पतालों व आइसोलेशन सेंटरों से तथा 82 हजार 150 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं। तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण प्रदेश की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में यहां रिकवरी दर 86.88 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है। रिकवरी एवं मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत क्रमशः 90.85 प्रतिशत व 1.5 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना औसतन साढ़े 21 हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बीते एक सप्ताह (21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर) में एक लाख 50 हजार 433 लोगों की जांच की गई है। कोविड अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटरों एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के इलाज और मॉनिटरिंग की त्वरित व्यवस्था से प्रदेश में विगत सात दिनों में ही साढ़े 15 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस दौरान 21 अक्टूबर को 1852, 22 अक्टूबर को 2722, 23 अक्टूबर को 2440, 24 अक्टूबर को 2325, 25 अक्टूबर को 1365, 26 अक्टूबर को 2801 और 27 अक्टूबर को 2017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

𝐁𝐇𝐈𝐒𝐌 𝐏𝐀𝐓𝐄𝐋

𝐄𝐝𝐢𝐭𝐨𝐫 𝐚𝐭 𝐇𝐈𝐍𝐃𝐁𝐇𝐀𝐑𝐀𝐓 𝐋𝐢𝐯𝐞 ❤
error: Content is protected !!