छत्तीसगढ़ में मिले 2376 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीजों की मौत..
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया बुलेटिन जारी कर बताया कि आज सोमवार रात 8 बजे प्रदेश में कुल 2376 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रिया जारी हैं. इस प्रकार प्रदेश में कुल कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या 162772 हो गई हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 428 मरीज अस्पताल से एवं 2011 मरीज होम आईसोलेशन से, कुल 2439 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 135259 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कुल 25979 सक्रिय मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आज कुल 16 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 1534 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी हैं.
आज मिले जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची:—
जांजगीर में 200 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में 191, बिलासपुर में 195, रायगढ़ में 172, कोरबा में 108, रायपुर में 196, बलौदबाजार में 104 नये मरीज सामने आये हैं। अन्य जिलों में राजनांदगांव में 81, बालोद में 86, बेमेतरा में 36, कबीरधाम में 34, धमतरी में 86, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 18, मुंगेली में 66, जीपीएम में 12, सरगुजा में 42, कोरिया में 70, सूरजपुर में 89, बलरामुर में 46, जशपुर में 55, बस्तर में 94, कोंडगांव में 49, दंतेवाड़ा में 83, सुकमा में 42, कांकेर में 84, नारायणपुर में 8 और बीजापुर में 57 मरीज मिले हैं।
कोरोना संक्रमण से आज दिनांक को मृत मरीजों की सूची:—
आज के मृतकों में रायपुर के 4 संक्रमित शामिल हैं, वहीं बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 2, बालोद में 2, रायगढ़ में 2 बेमेतरा, धमतरी में 1-1 संक्रमितों की मौत हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए बेल 🔔 आइकन को दबाये