कोरोना अपडेटछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में आज 2846 कोरोना के नए मामले,14 मौत, 26777 राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…
रायपुर :- छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के आज 2846 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 131739 हो गई है वहीं अब तक कुल 103828 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। राज्य में 2677 मरीजों को इलाज किया जा रहा है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित 1134 लोगों की मौत हुई है आज कुल 2677 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है
आज इन जिलों में मिलें.दुर्ग से 192, राजनांदगांव से 126, बालोद से 60, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 72, रायपुर से 391, धमतरी से 111, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 54, गरियाबंद से 41,
मृत मरीजों की सूची:—